पाकुड़, नवम्बर 30 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहर के गोकुलपुर स्थित मैदान में जिला नियोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेला का आयोजन दो दिसंबर को किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदार करेगा। इच्छुक युवा अपने बायोडाटा, निबंधन कार्ड, आधार कार्ड तथा निवास प्रमाण पत्र के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं। कंपनियों द्वारा शिक्षक, प्रशिक्षक, मशीन ऑपरेटर, तकनीशियन, फिटर, कुक, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, मेकेनिकल, कॉल सेंटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, टेली-सेल्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर नियोजन किया जाएगा। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के युवाओं से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल होकर उपलब्ध अवस...