नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिले की गोकुलपुरी पुलिस ने दीवाली से पहले प्रतिबंधित पटाखों की तस्करी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 675 किलोग्राम पटाखों की खेप बरामद की है। आरोपी नूर मोहम्मद (42) हापुड़, उत्तर प्रदेश का निवासी है। पुलिस ने उसे चारपहिया वाहन समेत गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में देर रात गश्त और पिकेट जांच के दौरान अंबेडकर कॉलेज के पास संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे पाए गए। पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह दीवाली से पहले पटाखों को अवैध रूप से बेचने दिल्ली आया था। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और आपूर्तिकर्ताओं की जानकारी जुटा रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटा...