जमशेदपुर, जून 21 -- मानगो नगर निगम क्षेत्र के गोकुलनगर में रहने वाले करीब 350 परिवारों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है। वन विभाग की ओर से इन परिवारों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश है। बस्तीवासियों ने शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की। बस्तीवासियों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्ष से वहां रह रहे हैं और जीवन भर की कमाई लगाकर मकान बनाए हैं। अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूरी, रिक्शा चलाना, घरेलू कामकाज और छोटी दुकानों से अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग ने बिना पूर्व सूचना नोटिस दिया और एक मकान को तोड़ भी दिया। नोटिस में एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने को कहा गया है। ज्ञापन में बस्तीवासियों ने मांग की है कि यदि ...