रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची गौशाला न्यास की ओर से गोकुलधाम हरमू रोड में गुरुवार को को 121वां श्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनायी जाएगी। रांची गौशाला न्यास के मंत्री प्रदीप राजगढ़िया एवं गोपाष्टमी महोत्सव संयोजक राजेश चौधरी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर रांची गौशाला न्यास हरमू रोड में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दिन सर्वप्रथम गणेश पूजन प्रातः 7:30 बजे, गौ पूजन दर्शन प्रातः 7:30 बजे से संपूर्ण दिवस, तुलादान प्रातः आठ बजे से संपूर्ण दिवस किए जाएंगे। जबकि अपराह्न तीन से 5:30 से तक बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम होगे। संध्या छह बजे से दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। संध्या 6:30 बजे से रायपुर से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका किरण शर्मा एवं उनकी टीम की ओर से भजन एवं श्री कृष्ण रासलीला का आयो...