मुरादाबाद, जून 21 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा के निर्देशन में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग शिविर का आयोजन सप्ताह भर से किया जा रहा है। प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा योग, शारीरिक मानसिक व भावात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एकत्व और प्राकृतिक साधन है। उप प्राचार्य प्रोफेसर अंजना दास ने कहा कि आज दुनिया बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, तनाव और जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही है। मुख्य अनुशासिका प्रोफेसर कविता भटनागर ने कहा कि योग हमें सादगी संयम और प्रकृति के साथ जुड़कर जीने की प्रेरणा देता है। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विशिष्ट प्रतियोगिता करने वाली छात्राओं...