मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज में उत्कर्ष ललित कला एकेडमी के सहयोग से चल रही 15 दिवसीय चित्रण कार्यशाला का शनिवार को समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा, एकेडमी के अध्यक्ष कलाभूषण डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीता शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने कार्यशाला में भाग लेने वाले लगभग 70 छात्रों को बधाई दी। उत्कर्ष ललित कला अकादमी डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी निरंतर सृजनशील बने रहने का आशीर्वाद दिया। कार्यशाला प्रभारी डॉ. प्रेमलता कश्यप व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीता शर्मा को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय...