मुरादाबाद, जून 17 -- गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के निर्देशन में छात्राओं, प्रवक्ताओं व कर्मचारियों को योग और ध्यान का अभ्यास कराया गया। उप प्राचार्य प्रोफेसर अंजना दास ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर ध्यान और योग करना चाहिए जिससे मानसिक और शारीरिक शक्ति एवं संतुलन प्राप्त हो। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन डॉक्टर शेफाली अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो़ सीमा गुप्ता, डॉ़ सविता अग्रवाल, शिवानी गुप्ता, प्रीति मेहरोत्रा, शिवी व्यास, आयशा, फोजिया, आदिवा, ईशा, नताशा, आयशा, मन्ताशा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...