मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- सामुदायिक सेवा समिति के तत्वावधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज ने काली मंदिर लाल बाग के पास नई बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य केवल लोगों का उपचार करना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और देखभाल की भावना को समाज में प्रसारित करना है। मेडिकल कैंप में आसपास की महिलाओं और पुरुषों, बच्चों एवं वृद्धों को जांच करके निशुल्क दवाएं भी दी गईं। इस दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. गजेंद्र एवं मनोज ने जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. नूरेन चिकित्सा अधिकारी, लालबाग, डॉ अरवीन जहां, चिकित्सा अधिकारी आशियाना, अतुल शक्ति फार्मासिस्ट, प्रमोद कुमार एवं इर...