आगरा, जुलाई 19 -- कोतवाली पुलिस ने गोकशी के आरोपी को छुड़वाने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि खुद को पार्टी का नेता बताकर एडिट कर अधिकारियों के साथ अपनी फोटो लगा लेता था और आरोपियों को पुलिस से छुड़वाने के लिए लोगों से रुपये ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर एक आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद को कथित भाजपा नेता बताया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अभय प्रताप उर्फ अमन पुत्र संतोष सोलंकी निवासी खिजरपुर थाना सुन्नगढ़ी था, जो कि पुलिस ने मोहनपुर फाटक से पकड़ा है। इंस्पेक्टर भोजराज सिंह ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि उसने गोकशी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरो...