मेरठ, अक्टूबर 8 -- खरखौदा क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात गोकश बबुआ उर्फ शकील के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को सीएची में भर्ती कराया है। आरोपी से तमंचा, कारतूस, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार और बाइक बरामद की गई है। सोमवार देर रात पुलिस को उल्धन गांव के बाग में गोकशों के होने की सूचना मिली। पुलिस बाग में पहुंची तो संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिस पर गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बबुआ उर्फ शकील निवासी उल्धन के पैर में गोली लगी। अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया बबुआ हिस्ट्रीशीटर है तथा खरखौदा थाने पर पशु क्रूरता, गोवध अधिनियम और गैंगस्टर संबंधित करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। फरार गोकशों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल...