मेरठ, सितम्बर 8 -- लोहियानगर पुलिस ने न्यू इस्लामनगर में गोकशी की सूचना पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का सरगना साजिद हकला फरार हो गया था। साजिद को पुलिस ने देररात जुर्रानपुर फाटक पर घेर लिया और मुठभेड़ हो गई। आरोपी के पैर में गोली लगी। गोकशी में छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। लोहियानगर को रविवार सुबह सूचना मिली न्यू इस्लामनगर में कुछ आरोपी गोकशी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने मौके से आसिफ लक्खीपुरा और इरशाद न्यू इस्लामनगर को दबोच लिया। कुछ आरोपी फरार हो गए। खुलासा हुआ साजिद हकला इस गैंग का सरगना है। मुकदमे में आसिफ, इरशाद, साजिद हकला निवासी जाकिर कॉलोनी, आफताब, एहसान, इरफान, शाहबाज पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस साजिद के पीछे लगी थी औरउसकी लोकेशन रात करीब 12 बजे जुर्रानपुर फाटक के पास मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर उ...