बुलंदशहर, मई 1 -- कोतवाली देहात पुलिस ने गोकशों पर शिकंजा कसते हुए नौ शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपियों द्वारा बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा समेत अन्य स्थानों पर गोकशी, लूट, चोरी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। गिरोह के आठ आरोपी जेल में बंद हैं, जबकि एक आरोपी जमानत पर रिहा चल रहा है। कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि डीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ज के अनुसार गैंग लीडर रहीस निवासी गांव राजपुर थाना सिंभावली(हापुड़) व हाल पता गांव परतापुर(बीबीनगर) द्वारा सहआरोपी शमीम उर्फ कंजा निवासी गांव गंगावली(बीबीनगर), आबिद निव...