बिजनौर, अक्टूबर 13 -- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की अकराबाद पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम अकबराबाद में रविवार को समन तामील कराने गई पुलिस टीम पर गोकश हिस्ट्रीशीटरों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दरोगा का गला दबाने के साथ ही हाथ में काट लिया और वर्दी फाड़ डाली। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरोगा की तहरीर पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात अकबराबाद चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक जोगिंदर तेवतिया, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल करिश्मा के साथ ग्राम अकबराबाद में हिस्ट्रीशीटर आसिफ को समन तामील कराने गए थे। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर आसिफ के मकान पर पहले से ही वांछित हिस्ट्रीशीटर बैठे हुए थे। इस दौरान मौके पर आसिफ, नजाकत, मौहम्मद...