गौरीगंज, नवम्बर 3 -- मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों गोकशों के पैर में लगी गोली, एक फरार अमेठी। संवाददाता मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने गोकशी की तैयारी कर रहे अन्तरजनपदीय गिरोह के दो सक्रिय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना बीती रात रसूलाबाद के जंगल में पानी की टंकी के पास की है, जहां मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही दो आरोपियों ने अवैध तमंचों से फायरिंग की, जिसमें पहला फायर मिस हो गया और दूसरे ने दोबारा गोली चलाई। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में दोनों को घायल अवस्था में दबोच लिया। एसएचओ ...