अलीगढ़, सितम्बर 21 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी चौकी के पास मिले गोवंश के अवशेष के मामले में रविवार को पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गोकशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। शनिवार दोपहर को नगला पटवारी चौकी से करीब 500 मीटर दूर एक प्लॉट में कुछ लोगों ने गोवंश के अवशेष पड़े देखे थे। इनमें सिर के अलावा उतरी हुई खाल थी। इसके विरोध में हिंदूवादियों ने चौकी का घेराव करते हुए हंगामा-प्रदर्शन किया था। पुलिस ने उनको समझाकर शांत किया। बाद में अवशेषों में खेत में दफनवा दिया। सैंपल भी लिया गया। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घटना के अनावरण में तीन टीमें लगाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...