हापुड़, जुलाई 11 -- पिलखुवा, संवाददाता।थाना कपूरपुर पुलिस की गुरुवार तड़के कार सवार दो गोकशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों गोकशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों घायलों की पुलिस की थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को हुई गोकशी की वारदात के संबंध में तलाश थी। घायलों में से एक गोकश हसीब उर्फ चूजा जनपद संभल के असमौली थाने का टाॅप 10 व हिस्ट्रीशिटर बदमाश है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि बुलंदशहर की तरफ से कार सवार दो गोकश थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कपूरपुर बंबे से ग्राम नंद...