लखनऊ, सितम्बर 16 -- गोकशी में दुबग्गा पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के सरगना वसीम को सोमवार रात किसानपथ पर समरथ नगर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया था। गिरोह से पूछताछ में चौकाने वाला राजफाश हुआ है। आरोपियों ने बताया कि गोकशी के बाद यह लोग गोमांस को बिल्लौचपुरा में कुछ दुकानों और कई अन्य तस्करों को बेचते थे। गिरोह का नेटवर्क उन्नाव, हरदोई, बरेली, सीतापुर तक फैला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में हरदोई के कासिमपुर का रहने वाला वसीम, संडीला का इश्तियाक और दुबग्गा का रियासत है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। किसानपथ समरथ नगर अंडर पास के पास सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच सर्विस लेन पर कार खड़ी थी। पुलिस टीम चेकिंग के ...