अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाने की पुलिस ने गौकशी व गौ-तस्करी में सक्रिय एक अन्तरजनपदीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कुल छह आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में नामजद किया है। थानाध्यक्ष मालीपुर स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में अपराध रोकथाम, संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग एवं भ्रमण कर रहे थे। थाने लौटने के बाद अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गैंग का लीडर तैय्यब पुत्र जाहिद निवासी रामनगर (नगरी) रायपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर का है। पुलिस के अनुसार तैय्यब एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो लंबे समय से गौकशी और गौ-तस्करी की घटनाओं में सक्रिय है। गिर...