बदायूं, दिसम्बर 26 -- कुंवरगांव, संवाददाता। पुलिस ने गोवंशीय पशुओं के अवैध वध और उनके मांस की सप्लाई में लिप्त संगठित गिरोह पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। यह कार्रवाई अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा लंबे समय से संगठित गिरोह बनाकर गोवंशीय पशुओं का वध किया जा रहा था और मांस की अवैध सप्लाई की जा रही थी। मामले में मोइन पुत्र इस्माइल और इमरान पुत्र अंसार निवासी मोहल्ला खंडसारी थाना कोतवाली बदायूं, मुलू पुत्र हिकमतुल्लाह निवासी गांव लाही फरीदपुर थाना कुंवरगांव तथा नईम पुत्र मोमिन निवासी ग्राम बरी समसपुर थाना बिनावर को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...