औरैया, जनवरी 19 -- औरैया, संवाददाता। थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने गोकशी से संबंधित मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी को सोमवार तड़के पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। औरैया कोतवाली के कस्बा खानपुर निवासी आमिर पुत्र साबिर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकदमों में वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। कोतवाली पुलिस टीम देवकली तिराहा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के पास आमिर को जालौन चौराहा की ओर जाते देखा गया। पुलिस टीम द्वारा रुकने को कहे जाने पर आमिर जंगल की ओर भागने लगा और अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे गोली उसके बाएं पैर में लग गई और वह गिर पड़ा। समय करीब 4:50 बजे घायल आमिर को हिरासत में ले लिया गया।...