अलीगढ़, मई 25 -- फोटो : - हरदुआगंज के अलहदादपुर स्टेडियम के सामने मैक्स में तोड़फोड़ कर लगाई थी आग - चालक व तीन मीट विक्रेताओं को पीटकर किया मरणासन्न, मेडिकल में चल रहा इलाज - वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को किया चिह्नित, तलाश में दबिश दे रही पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में गोवंश-अवशेष की सूचना पर मैक्स जीप चालक व मीट विक्रेताओं को पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को तीनों को जेल भेज दिया। वीडियो के आधार पर चिह्नित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं, चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे अलहदादपुर स्टेडियम के सामने हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जीप में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। चालक समेत चार ...