कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर गोकशी करने वाले के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हुआ। जबकि, दूसरे को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ऑटो में मांस लेकर बेचने जा रहे थे। जख्मी गोकश का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया। इसके बाद दोनों का चालान कर दिया गया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि भोर करीब पांच बजे मुखबिर से जानकारी मिली कि संदीपन घाट इलाके के भीटा गांव में गोवध किया जा रहा है। थानाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा और एसओजी प्रभारी विपिन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी गोवध कर मांस ऑटो में लादकर उसे बेचने के लिए निकलने वाले थे। घेराबंदी करने पर अभियुक्तों ने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को क...