मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। गोकशी की लगातार हो रही घटनाओं ने अफसरों की नींद उड़ाकर रख दी है। तमाम कोशिश के बावजूद वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। इसी के चलते शुक्रवार रात एसएसपी डा. विपिन ताडा के निर्देश पर पूरे जिले में गोकशी के आरोपियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने फेहरिस्त तैयार की और लगभग 100 से ज्यादा गोकशों को हिरासत में लिया। करीब आठ घंटे तक सभी की सांसें अटकी रहीं। पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से मुचलका पाबंद होने के बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गोकशी की एक के बाद एक कई घटना सामने आने के बाद डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कार्रवाई के निर्देश दे दिए। पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी शुरू की। रात में गोकशी के आरोपियों को उनके घरों से उठाया गया। शहर स...