बुलंदशहर, अगस्त 14 -- बुलंदशहर। स्याना हिंसा से पहले हुई गोकशी के मामले में पकड़े गए आरोपी महबूब समेत तीन आरोपियों पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। आरोपियों ने स्याना क्षेत्र के ही तीन लोगों से प्लॉट खरीदने के विवाद में रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। न्यायालय ने स्याना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि बीते दिनों न्यायालय में स्याना के मोहल्ला पट्टी मुसलमानान निवासी ताहिर पुत्र मुस्ताख खान ने बीएनएसएस की धारा 175(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने बताया था कि पीड़ित और उसके साथी वसीमुद्दीन व मसरूर अली ने स्याना क्षेत्र में ही एक आवासीय प्लॉट लिया था। 18 जून 2025 को प्लॉट पर पीड़ित और उसके दोनों ...