मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांवड़ी में 25 जुलाई को गोहत्या के आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरीफ मलिक ने खुद को निर्दोष बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद मानवाधिकार आयोग की गठित समिति ने एसएसपी सतपाल अंतिल को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी सतपाल अंतिल को जारी किए गए पत्र में कहा है कि शिकायतकर्ता जरीफ मलिक एक सामाजिक व्यक्ति है। शिकायतकर्ता की ओर से आयोग को बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव से पहले उसकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठे केस मे फंसाया गया है। मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की गठित समिति ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को पत्र भेजकर चार सप्ताह के भीतर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आ...