मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- यूपी में मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गोकशी के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को घेर लिया। आरोपी के परिवार की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के साथ ही पथराव किया। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। हमले में सिपाही संजीत कुमार घायल हो गया। अन्य कई पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह आरोपी माजिद अली उर्फ अल्लामेहर को पकड़ा। हमले के मामले में पुलिस ने सात नामजद और 25-30 अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वहीं, चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना मूंढापांडे के गांव खानपुर लक्खी निवासी माजिद अली उर्फ अल्लामेहर मीट की दुकान चलाता है। आरोप है कि मीट बिक्री के लाइसेंस की आड...