रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- सितारगंज, संवाददाता। गोकशी के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोतवाली सितारगंज के गेट पर धरना दिया। पुलिस द्वारा शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर बाद में धरना स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली गेट के सामने धरने पर बैठे। अजय भगत ने बताया कि सोमवार को वार्ड नंबर 12 में मोहसिन बाइक से गोवंशीय पशु का मांस बेच रहा था। सूचना मिलने पर गोसंरक्षण स्क्वायड टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से मांस बरामद किया, जबकि आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी न होने पर विहिप कार्यकर्ता दोबारा धरना-प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्त...