बिजनौर, जून 14 -- नांगल सोती। पूंडरी कला में गोकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया। गाव पूंडरी कला में नासिर की दो पुत्रियों का शुक्रवार को निकाह था। गांव के ही किसी व्यक्ति ने निकाह में गोकशी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुशील कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। नासिर ने पुलिस को बताया कि यह भैंस का मांस है, और जहां से मंगवाया है उसका बिल उनके पास है। पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर पशु चिकित्सालय नांगलसोती और भागूवाला के कर्मचारियों के सुपुर्द किया। सीओ ने बताया कि सैंपल जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...