फिरोजाबाद, जून 22 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोग अपने घर में ही पशु काटने का का काम कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को गोकशी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दविश देकर एक आरोपी के घर से मांस बरामद किया है। हालांकि आरोपी पुलिस को देख कर फरार हो गए। प्रथम दृष्टया यह गौमांस प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेजा है। थाना जसराना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में रविवार की सुबह थाना पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी। ग्रामीणों की मानेंतो उन्हें एक घर से जानवर की तेज आवाज आने पर शक हुआ। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बताए गए घर पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने की जानकारी पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने इस दौरान ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। भागे हुए अभियुक...