एटा, दिसम्बर 31 -- पिछले 10 वर्षों में गोकशी की घटनाओं में संलिप्त पाए गए अपराधियों को लेकर जनपदीय पुलिस अभियान चलाकर उनके घर पर पहुंची। ऑपरेशन श्वेत के तहत ताबड़तोड़ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस की 75 टीमों ने एक साथ 184 अपराधियों के घर पर दबिश दी। इस दौरान 54 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। एसपी सिटी श्वेताभ पांडेय के पर्यवेक्षण में 28-29 दिसंबर दो दिन रात में गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण को अभियान ऑपरेशन श्वेत चलाया गया। जिले की 75 पुलिस टीमों ने मिलकर पिछले 10 वर्षों में गोकशी आदि की घटनाओं में संलिप्त 184 अपराधियों के यहां एक साथ दबिश दी। दबिश के बाद उनका सत्यापन किया गया, जिनमें 54 आरोपियों को विरूद्ध कार्रवाई की गई। एसपी सिटी ने ऑपरेशन श्वेत के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपदीय पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। ...