पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पूरनपुर। घुंघचाई क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं रुकने के नाम नहीं ले रही हैं। तीन दिन में तस्करों ने चार गौ वर्षीय पशुओं को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस घटना की जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। इन घटनाओं की रोकथाम न होने से हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। घुंघचाई क्षेत्र के गांव मदारपुर के गुरसेवक के खेत में गन्ने की फसल खड़ी है। गांव के ही जतिन गुप्ता रविवार सुबह खेतों की ओर टहलने गए थे। इस दौरान गन्ने के खेत में कुत्ते घुसे हुए थे। जब जतिन गन्ने के खेत में घुसकर देखा तो अंदर गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। जतिन ने गौ सेवक शिवम भदौरिया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गुरुसेवक के दोनों खेतों में तीन गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच ...