अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। रजबपुर पुलिस ने गोकशी का प्रयास करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा-कारतूस के अलावा गोवंशीय पशु व कटान करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी पूर्व में भी आवारा पशुओं को पकड़कर उनका वध कर चुके हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रजबपुर थानाध्यक्ष कोमल तोमर को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि गांव टांडा को जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ लोग आवारा पशुओं का वध करने की तैयारी कर रहे हैं। लिहाजा, सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस टीम को साथ लेकर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से आवारा गोवंशीय पशु, कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के अलावा तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। थाने ...