शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- शाहजहांपुर। थाना खुटार पुलिस ने गोवध अधिनियम से जुड़े मुकदमे में वांछित एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान खुटार पुलिस टीम तुलापुर से कोल्हूगाढ़ा की ओर जाने वाले खड़ंजे पर तेलो वाली पुलिया के पास मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की मुठभेड़ मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता पुत्र मियां खां निवासी जादमपुर कला थाना खुटार से हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को सीएचसी खुटार भेजा गया, जहां उसका इला...