हापुड़, जून 7 -- हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रजनाथपुर शुगर मिल के पीछे गांव सालेपुर कोटला के जंगल में गोकशी करने वालों का पुलिस तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगी हैं और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। बता दें कि गांव सालेपुर कोटला के जंगल में कुछ ग्रामीणों ने बुधवार सुबह गोवंश के अवशेषों को देखा था। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को एकत्र करके जमीन में दबवा दिया था। इस मामले में ग्राम समाना थाना कपूरपुर निवासी सुमित राणा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव स...