कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर। चकेरी में गोकशी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों पर दुकान से प्रतिबंधित मांस बेचने का आरोप है। उनके पास से एक क्विंटल मांस समेत मवेशी काटने के औजार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है। सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि रविवार देर रात सूचना के आधार पर सनिगवां स्थित डबल स्टोरी कालोनी के एक खाली प्लॉट में टीम के साथ छापेमारी की, जहां पर दो आरोपित मिले। जिनके पास से डीप फ्रीजर में रखा एक क्विंटल मांस, मवेशियों के काटने के धारदार औजार, इलेक्ट्रानिक तराजू समेत अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सनिगवां डबल कॉलोनी निवासी मो़ रियाज और मो़ हसन बताए। पुलिस के मुताबिक, वे लोग गोकशी कर मांस को बेचते हैं। चौकी प्रभारी ने...