आगरा, जुलाई 20 -- सुन्नगढी थाना पुलिस ने गोकशी व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने जुटाया है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। सुन्नगढी इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार की रात गोकशी व हत्या के प्रयास में वांछित हिस्ट्रीशीटर आरोपी पप्पू पुत्र कल्लू निवासी रारा थाना सुन्नगढी कासगंज को गढ़का रोड़ सादिकपुर पुलिया के पास से एक तमंचा, एक कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी का आपराधिक इतिहास भी जुटाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...