चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गोईलकेरा थाना क्षेत्र से 14 अगस्त को मानव तस्करी का शिकार हुआ एक नाबालिग को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने राउरकेला के पानपोस से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक गोईलकेरा थाना क्षेत्र से नाबालिग 14 अगस्त को लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को नाबालिग के राउरकेला के पानपोस में होने की सूचना मिली। इसके बाद उसे पानपोस से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि मानव तस्करी के शिकार नाबालिग को दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन टीम की मुस्तैदी से नाबालिग को बाल-बाल बचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...