जमशेदपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा-पोसैता रेलखंड पर महादेवशाल रेल सुरंग के पास धमाके की तेज आवाज से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। थर्ड रेल लाइन पर बनी सुरंग के ऊपरी हिस्से में ऑन ड्यूटी ट्रैकमैन ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे धमाके की तेज आवाज सुनी। इसकी सूचना नजदीकी स्टेशनों को दी गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर थर्ड रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इसके बाद थर्ड लाइन पर बनी सुरंग के दोनों छोर से चार रेलकर्मियों ने सुरंग का निरीक्षण किया। पेट्रोलिंग में सुरंग के भीतरी हिस्से में किसी तरह की असामान्य स्थिति नहीं देखी गई। सब कुछ दुरुस्त मिलने पर डेढ़ घंटे बाद फिर से थर्ड लाइन परं ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इधर, इस मामले से पुलिस को भी अवगत कराया गया। गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय फोर्स के साथ मौके प...