चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- गोईलकेरा,संवाददाता। गोईलकेरा स्थित उद्योग विभाग के अग्र परियोजना केंद्र में सोमवार को तसर कृषकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि प्रखंड कृषि पदाधिकारी लल्लू प्रधान हेंब्रम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर तसर कीट पालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोल्हान और पोड़ाहाट के क्षेत्र तसर की खेती के लिए बिल्कुल अनुकूल है। यहां के गांवों में तसर कीटपालन करना प्राकृतिक रूप से सफल और आसान है। प्रशिक्षण से लेकर उपकरण तक की व्यवस्था अग्र परियोजना केंद्र द्वारा की जाती है। प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान तसर की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इससे क्षेत्र में खुशहाली आएगी। कार्यक्रम मे पहले दिन ट्रेनर जुलियानी चेरोवा द्वारा कृषकों को तसर कीटपालन के तथ्यों से अवग...