चक्रधरपुर, जुलाई 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गोईलेरा प्रखंड संसाधन केंद्र(बीआरसी) में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय विकास अनुदान एवं अन्य मदों की राशि का व्यय के मामले की समिति की जांच की। दरअसल, इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया था। समिति को 12 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करानी है। आशुतोष कुमार ने इस मामले में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित टीम में उप निदेशक जेसीईआरटी अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चाईबासा, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना पदाधिकारी रीता तिर्की, सुनील कुमार लेखा पदाधिकारी, विवेक कुमार लेखा पदाधिकारी शामिल हैं। इन बिन्दुओं पर समिति ने की जांच : सोमवार को जांच समिति ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत बजट के वि...