चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा प्रखंड के प्रत्येक गांव में मलेरिया फीवर सर्वे अभियान विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सृष्टिधर महतो ने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति का मलेरिया जांच करनी है। जांच में सहिया, एमपीडब्ल्यू और नर्स मलेरिया जांच, स्लाइड और किट के माध्यम से कर रही है। साथ ही पॉजीटिव मरीज पाए जाने पर उसका समुचित इलाज गांव में ही किया जा रहा है। मलेरिया फीवर सर्वे रिपोर्ट शाम चार बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहिया जमा कर रही है। इस कार्य में सहिया, एमपीडब्ल्यू, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...