चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- गोईलकेरा। बुधवार को हाईस्कूल ग्राउंड में वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोईलकेरा क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। लीग में आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा। उद्घाटन मैच पिछले वर्ष की विजेता फॉरेस्ट फाइटर्स और उप विजेता कोल्हान किंग्स के बीच खेला गया। वहीं शहीद देवेंद्र माझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विशिष्ट अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा ने सिक्का उछालकर टॉस कराया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय एथलीट अजय कुमार नायक, उपाध्यक्ष वसीम खान, तारिक अनवर, प्रीतम गुप्ता, सच...