चक्रधरपुर, जनवरी 5 -- चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बिला पंचायत के बिला गांव के वनग्राम मिस्त्रीबेड़ा में रविवार की देर रात्रि हाथी ने एक महिला की फिर कुचल कर हत्या कर दी। महिला का नाम जोंगा लागुरी(50) पति चंद्र मोहन लागुरी बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक बिला गांव के वनग्राम मिस्त्रीबेड़ा में पिछले कई दिनों से घूम रहा दंतैल हाथी पहुंचे, हाथी को देखते ही सभी घर छोड़ कर जंगल में भागने लगे, इसी दौरान हाथी ने जोंगा लागुरी को पकड़ लिया और पैर से कुचल कर मार डाला। सोमवार सुबह सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, बता दे कि झूंड से बिछड़े दंतैल हाथी ने पिछले पांच दिनों में छह लोगों को कुचल कर मार डाला है, जबकि तीन लोगों को घायल कर दिया है। वहीं वन विभाग की टीम दंतैल हाथी को खदेड़ने में लगातार जुटी हुई है।

हिं...