चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- गोईलकेरा, संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुये गोईलकेरा बीडीओ विवेक कुमार द्वारा प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करायी है, ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सकें। बीडीओ द्वारा गोईलकेरा के सुभाष चौक, मार्सल चौक, इंदिरा चौक, बाजार हाट, बंगाली टोला सहित कई जगहों पर और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गई है। बीडीओ द्वारा अलाव की व्यवस्था कराने के बाद सोमवार की रात्रि सभी स्थलों का निरीक्षण भी किया गया, ताकि अलाव की व्यवस्था सुचारु रुप से चल सकें। मौके पर बीडीओ विवेका कुमार के आलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालू हेमंब्रम, पूर्व मुखिया सीताराम बेसरा के साथ ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...