चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- गोइलकेरा,संवाददाता गोइलकेरा थाना क्षेत्र के डेरोवां में पुलिस द्वारा कई कांडों में वांछित नक्सली लाखो उर्फ लारबो सिजुई के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया। लाखो उर्फ लारबो सिजुई पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने डेरोवां में डुगडुगी बजाकर उसके घर पर इस्तेहार चिपकाया। पुलिस ने बताया कि गोइलकेरा थाना कांड संख्या 49/20 के तहत दर्ज 17 सीएलए एक्ट के मामले में नक्सली लाखो उर्फ लारबो सिजुई की पुलिस को तलाश है। वह चार वर्षों से फरार है। जिसके बाद न्यायालय के आदेश की तामिला करते हुए इस्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...