चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- गोइलकेरा। गोइलकेरा में बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। गोइलकेरा पुलिस ने छापेमारी कर कोयल नदी से बालू की ढुलाई कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार रात में गोइलकेरा के दलकी, पोकाम, रायम और भरडीहा जैसे बालू घाटों पर रोजाना एक सौ से अधिक ट्रैक्टरों से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलने पर सोमवार देर रात थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा ने फोर्स के साथ छापेमारी कर सड़क पर बालू की ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अवैध बालू लदा था और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। एक ट्रैक्टर चक्रधरपुर और दो ट्रैक्टर ट्रॉली सोनुवा के बालू माफिया का बताया जा रहा है। आगे की कार्रवाई...