चक्रधरपुर, अप्रैल 23 -- गोइलकेरा।गोइलकेरा की बेटी खुशबू लक्ष्मी पांडे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर इलाके का मान बढ़ाया है। खुशबू ने पहले प्रयास में ही सबसे कठिन परीक्षा को क्रैक किया है। उन्हें 977 वां रैंक प्राप्त हुआ है। खुशबू के पिता कृष्ण मुरारी पांडे सहारा इंडिया के एजेंट हैं। वहीं माता किरण कुमारी गृहणी हैं। गोइलकेरा के बंगाली टोला के रहने वाले कृष्ण मुरारी पांडे का परिवार बेटी की इस सफलता से काफी हर्षित है। खुशबू ने कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई गोइलकेरा के बालिका मध्य विद्यालय से की। इसके बाद 2010 में ज्ञान निकेतन स्कूल गढ़वा से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज गढ़वा से उन्होंने आईएससी पास करने के बाद मनिपाल सिक्किम यूनिवर्सिटी से 2015 में बीसीए पूरा किया। राउरकेला इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमें...