कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- उप निदेशक पंचायती राज प्रयागराज मंगलवार को विकास खंड कौशाम्बी पहुंचे। ब्लॉक कार्यालय में सचिवों तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद दो ग्रामसभाओं का निरीक्षण मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं की जानकारी लेने के बाद उप निदेशक पंचायती राज सतीश कुमार ग्राम पंचायत गोइठा पहुंचे। यहां पर उन्होंने आरआरसी, बारात घर, कूड़ा छंटाई केंद्र तथा सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। यहां के बाद वह रक्सराई गांव पहुंचे और विकास कार्यों की पत्रावली का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पंचायत सहायक मनजीत कुमार को नियमित उपस्थिति रहते हुए सीएससी सेंटर का संचालन करने को कहा। गोईठा में अभिलेख न दिखाने को लेकर नाराजगी जताई तथा सचिव को फटकार लगाया कि आरआरसी सेंट...