मेरठ, जनवरी 17 -- सरूरपुर। खिवाई नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश संरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गोवंशों को नगर पंचायत कार्यालय में गोवंश बांधकर गोआश्रय स्थल को शुरू कराने की मांग की। गोरक्षा दल के कार्यकर्ता रोहित, विक्रम सिंह और जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2023 में कस्बे के बाहरी छोर पर गोआश्रय स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराया था लेकिन दो वर्ष बीतने के बावजूद अब तक गोवंश को वहां पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सर्दी के मौसम में गोवंश खुले में भटकने और ठिठुरने को मजबूर हैं। इस समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी कई बार नगर पंचायत कार्यालय में लिखित शिकायत भी दी है। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नगर पंचायत प्रशासन की...