बाराबंकी, फरवरी 22 -- रामसनेहीघाट। एसडीएम राम आसरे वर्मा ने शनिवार को कंधईपुर स्थित बृहद गौशाला का निरीक्षण किया। आश्रय स्थल पर हरा चारा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हरे चारे के साथ ही बाहर घूम रहे गौ वंशों को गौशाला पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसडीएम श्री वर्मा ने गौशाला पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान गौवंशो के लिए हरा चारा ना दिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। उन्होंने कहा कि इस गौशाला पर 500 गौवंश रखे जाने की क्षमता है, लेकिन अभी केवल 400 गोवंश गौशाला में मौजूद हैं। उन्होंने इसके लिए अभियान चलाकर बाहर छुट्टा घूम रहे गौवंशो को पकड़ कर गौशाला में पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसडीएम ने इस दौरान सभी गौशाला संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा है क...